हरियाणा के 9 जिलों में पंच-सरपंच के लिए मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 41% लोगों ने मतदान किया। कुल 47,57,743 वोटरों में से 1,956,299 लोगों ने वोट डाला। अंबाला जिले में मतदान के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई।
आरोप हैं कि सरपंच पद की प्रत्याशी महिला के पति मनजीत सिंह उर्फ पप्पू पोलिंग बूथ पर वोटर से पहले खुद बटन दबा रहा था, जिसका दूसरे प्रत्याशी नरेंद्र कौर के समर्थकों ने विरोध किया।इस पर उसने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया। रॉड से वार किए गए, जिससे शिंगारा सिंह और प्रीतम सिंह को चोटें आई हैं।
इसी के साथ करनाल के गांव फतेहगढ़ में सुबह दो पक्षों में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर तेजधार हथियार चले। इस घटना में एक महिला और दो बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर नियंत्रण पाया।
वहीं रोहतक के गांव पटवापुर में EVM मशीन का बटन नहीं दबने को लेकर हंगामा हो गया। एक नंबर पर उम्मीदवार कीर्ति का निशान था, लेकिन आरोप लगा कि उनका बटन नहीं दब रहा है। जब चेक किया तो बटन नहीं दब रहा था। जिस कारण ईवीएम मशीन बदलने का फैसला लिया। वोटिंग थम गई है।
रेवाड़ी में झगड़ा, पुलिस फोर्स तैनात
रेवाड़ी के गांव कसौली में मतदान के दौरान हंगामा हो गया। यहां पर बुजुर्ग द्वारा वोट डालने पर झगड़ा हो गया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। झगड़े के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं दूसरी तरफ बावल के ही गांव सुलखा में EVM में तकनीकी खराबी के चलते 45 मिनट से मतदान रुका।
रोहतक में बूथ पर भिड़े 2 पोलिंग एजेंट
इससे पहले रोहतक में 2 पोलिंग एजेंट आमने-सामने हो गए। यह एक एजेंट मतदाताओं को अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिए समझा रहा था। इस पर दूसरे उम्मीदवार के एजेंट ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच हंगामा हो गया। पुलिस ने बीच बचाव किया और दोनों को समझाया।
वहीं अंबाला जिले में पंचायत चुनाव से पहले रात को गांव पिलखनी में रुपए बांटने का मामला सामने आया है। मामला CCTV में भी कैद हो गया है, जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है। यहां एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर जबरदस्ती रुपए देकर वोट खरीदने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
इसमें CM मनोहर लाल का गृह जिला करनाल और गृह मंत्री अनिल विज का जिला करनाल भी शामिल हैं। इसके अलावा चरखी दादरी, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में भी मतदान शुरू हो गया है। इन जिलों के 57 ब्लॉक में 2683 सरपंच और 25,655 पंच चुने जाएंगे।
संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी
संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। धनपत सिंह ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली व विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है।
पंच और सरपंच पद के मतदान के नतीजे वोटिंग के बाद काउंटिंग होते ही घोषित कर दिए जाएंगे। दूसरे चरण के पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों का मतदान 9 नवंबर को संपन्न हो चुका है। इन चुनावों के नतीजे सभी 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवम्बर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे।