स्टीव जॉब्स की 42 साल पुरानी सैंडल होगी नीलाम:64 लाख रुपए से ज्यादा में नीलाम होने की उम्मीद, 13 नवंबर तक चलेगा ऑक्शन

टेक दिग्गज कंपनी एपल के चेयरमैन, CEO और को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की 42 साल पुरानी सैंडल की जोड़ी को नीलाम किया जा रहा है। स्टीव जॉब्स ‘ब्राउन सूड लेदर बीरकेनस्टॉक एरिजोना सैंडल’ की जोड़ी पहनते थे, जिसे अब ऑक्शन कंपनी ‘जूलियन ऑक्शंस’ की ऑफिशियल वेबसाइट पर नीलामी के लिए रखा गया है।

64.43 लाख रु में नीलाम हो सकती है सैंडल
जूलियन ऑक्शंस के मुताबिक, स्टीव जॉब्स की सैंडल 60 हजार से 80 हजार डॉलर यानी 48.32 लाख से 64.43 लाख रुपए में नीलाम हो सकती है। जूलियन ऑक्शंस की वेबसाइट पर सैंडल की फोटोज भी शेयर की गई हैं। इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि स्टीव जॉब्क की ब्राउन कलर की सैंडल काफी पुरानी नजर आ रही है।

सैंडल की नीलामी 13 नवंबर तक चलेगी
सैंडल की नीलामी 11 नवंबर को लाइव की गई थी और यह 13 नवंबर को खत्म होने की उम्मीद है। जूलियन की वेबसाइट पर लेटेस्ट डिटेल्स के अनुसार, सैंडल के लिए बोली 15,000 डॉलर (12.08 लाख रुपए) से शुरू हुई थी। इसके बाद वर्तमान में 2 बोलियां 22,500-22,500 डॉलर (18.12 लाख रुपए) की लग चुकी हैं। अब देखना यह होगा कि अंत में स्टीव जॉब्स की सैंडल की बोली कहां तक जाती है।

जॉब्स यह सैंडल 1970 से 80 के दशक में पहनते थे
जूलियन ऑक्शंस की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक, स्टीव जॉब्स यह सैंडल की जोड़ी 1970 से 1980 के दशक में पहनते थे। इसके बाद स्टीव जॉब्स के होम मैनेजर मार्क शेफ ने बीरकेनस्टॉक सैंडल की इस जोड़ी को संभालकर रखा था।

सैंडल स्टीव के सिंपल साइड का हिस्सा थे: एक्स वाइफ
एक इंटरव्यू में स्टीव जॉब्स की एक्स वाइफ क्रिसन ब्रेनन ने एपल के को-फाउंडर के वॉर्ड्रोब के आइकोनिक स्टेपल के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘सैंडल उनके सिंपल साइड का हिस्सा थे, वे उनकी यूनिफॉर्म थे। यूनिफॉर्म के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है कि सुबह क्या पहनना है।’

सैंडल में वे खुद को बिजनेसमैन की तरह महसूस नहीं करते थे
क्रिसन ब्रेनन ने आगे कहा था, ‘वे दूसरों से अलग दिखने के लिए कभी कुछ नया नहीं करते थे और न ही कभी कुछ खरीदते थे। वे बस डिजाइन की इंटेलिजेंस-प्रैक्टिकेलिटी और उसे पहनने के कंफर्ट के बारे में सोचते थे। बीरकेनस्टॉक्स में वे खुद को एक बिजनेसमैन की तरह महसूस नहीं करते थे, इसलिए उन्हें क्रिएटिवली सोचने की फ्रीडम थी।’

स्टीव ने एपल के इतिहास में कई महत्वपूर्ण पलों में इस सैंडल को पहना था
ऑक्शन हाउस का कहना है कि जॉब्स ने एपल के इतिहास में कई महत्वपूर्ण क्षणों के दौरान इस सैंडल को पहना था। वेबसाइट में लिखा है, ‘1976 में उन्होंने एपल के को-फाउंडर स्टीव वोज्नियाक के साथ लॉस अल्टोस गैरेज में एपल कंप्यूटर की शुरुआत के दौरान भी इस सैंडल को पहना था। वे ओकेजनली इस सैंडल को पहनते थे। जब जॉब्स को बीरकेनस्टॉक्स की सरलता और प्रैक्टिकेलिटी का पता चला तो वे इसे लेकर फेसिनेटेड हो गए थे।’