HSSC Gram Sachiv Exam 2021: हरियाणा ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा ग्राम सचिव परीक्षा का आयोजन 9 और 10 जनवरी 2021 को किया जाना था। हालांकि, आयोग द्वारा परीक्षा के स्थगित किये जाने के से सम्बन्धित आधिकारिक सूचना परीक्षा तिथि बीत जाने के एक सप्ताह बाद यानि 16 जनवरी 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, hssc.gov.in पर जारी किया गया। बता दें कि हरियाणा ग्राम सचिव परीक्षा के आयोजन को पहले भी स्थगित किया जा चुका है। इससे पहले परीक्षा के आयोजन के लिए 26 और 27 दिसंबर की तिथियां निर्धारित की गयी थीं।
फ्रेश डेट्स को लेकर कोई घोषणा नहीं
हालांकि, एचएसएससी द्वारा हरियाणा ग्राम सचिव परीक्षा 2020-21 के लिए नयी परीक्षा तिथियों की घोषणा फिलहाल अपने नोटिस में नहीं की है। माना जा रहा है कि एचएसएससी ग्राम सचिव एग्जाम 2021 के लिए फ्रेश डेट्स की घोषणा आयोग द्वारा जल्द ही की जा सकती है। इसलिए परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
फरवरी 2020 में जारी हुई थी अधिसूचना
गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने फरवरी 2020 में जारी भर्ती अधिसूचना सं. 09/2019 के माध्यम से राज्य सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग के अंतर्गत ग्राम सचिव के 697 पदों पर भर्ती किये जाने की घोषणा की गयी थी। इस अधिसूचना के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च 2020 तक चली थी। इसके बाद आयोग द्वारा पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन का किया जाना है, जो कि कोरोना महामारी के चलते अभी तक आयोजित नहीं की जा सकी और आयोग द्वारा एचएसएससी ग्राम सचिव एग्जाम डेट की घोषणा की जा रही है।