अंबाला में पूर्व सरपंच को लिखा ‘चोर’:एतराज जताया तो नए सरपंच के रिश्तेदारों ने घर पर ईंट-पत्थर बरसाए; चाकू, तलवार- राड से हमलाअंबाला में पूर्व सरपंच को लिखा ‘चोर’:एतराज जताया तो नए सरपंच के रिश्तेदारों ने घर पर ईंट-पत्थर बरसाए; चाकू, तलवार- राड से हमला

अंबाला के गांव धनौरा में पूर्व सरपंच को फेसबुक पर चोर और बेईमान लिखने पर बवाल हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के 200-300 लोगों ने पहले पूर्व सरपंच के घर ईंट-पत्थर बरसाए और फिर चाकू, तलवार और राड से हमला बोल दिया। हमले में पूर्व सरपंच के भतीजे संजय को पेट में चाकू लगा है और पुनीत को सिर में राड, जिन्हें आदेश मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उधर, पुलिस ने पूर्व सरपंच की शिकायत पर नवनिर्वाचित सरपंच के जेठ व रिश्तेदार समेत 27 हमलावरों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

चुनाव प्रचार में फेसबुक पर लिखा चोर और बेईमान
ग्राम पंचायत धनौरा से सरपंच पद के लिए पूर्व सरपंच सुखबीर सिंह की पत्नी सुदेश रानी भी चुनावी मैदान में उतरी हुई थी। यहां महक पत्नी नरेंद्र सरपंच बनी हैं। पूर्व सरपंच सुखबीर के आरोप हैं कि उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के जेठ बिंदर ने फेसबुक पर उसे चोर और बेईमान लिखकर चुनाव प्रचार किया।

भतीजों को भी चोटें लगी
पूर्व सरपंच ने आरोप लगाया कि हमले में उसके भतीजे संजय और पुनीत को गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही आंगन में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।

चुनाव के बाद घर बुलाई थी पंचायत
सुखबीर सिंह ने बताया कि चुनाव के बाद कल अपने घर पर उन्होंने पंचायत बुलाई थी, जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच के जेठ बिंदर को फेसबुक से सभी पोस्ट डिलीट करने तथा माफी मांगने की बात कही थी। इसी रंजिश के चलते बिंदर और इटली से आए इनके रिश्तेदार भूपेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को उनके खिलाफ भड़का दिया।

सरपंच के जेठ समेत 27 लोग नामजद
मुलाना थाना पुलिस ने सरपंच के जेठ बिंदर, भूपेंद्र सिंह, रामचंद्र, राजेश कुमार, लक्की, मनीष, हर्ष, मार्किट, पंचराम, सुरेंद्र, अनिल कुमार, मनोहर लाल, रितीक, राजेंद्र (छोटू), सुरेंद्र सिंह, गौरव, राहुल, तेज सिंह, अमित, जसविंद्र, बिटू फोटोग्राफर, मिंटू, विशाल, प्रवीन, साहिल, रिंकू, मुकेश को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।