दिल्ली-एनसीआर में ठंड की ठीकठाक दस्तक हो चुकी है। सोमवार को लोगों को तुलनात्मक रूप से अधिक ठंड का एहसास हुआ। दफ्तरों और अन्य काम के लिए घरों से निकले लोग गर्म कपड़ों में नजर आए।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अब तेजी से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा होगा, जिससे ठंड बढ़ेगी। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे पहनने के लिए गर्म कपड़ों के साथ रजाई और गद्दे भी निकाल लें।
13 डिग्री तक गिर सकता है पारा
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को दिनभर दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ सुबह के समय हल्की धुंध भी रही। इस दौरान यानी सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
हल्की बूंदाबांदी होने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की स्थिति बनी हुई है, जो मंगलवार तक यह प्रभावी रहेगा। इसके चलते सोमवार को दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और इसके चलते बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
लगातार तीसरे दिन ठंड का अधिक एहसास
दिल्ली-एनसीआर में लगातार चौथे दिन ठंड का अधिक एहसास हुआ। इसके साथ ही पिछले दो दिनों के दौरान सुबह के वक्त ठंड बढ़ी है। यह अलग बात है कि दिल्ली-एनसीार में आसमान साफ रहने और दोपहर में अच्छी धूप निकलने से मौसम में गरमाहट बनी हुई है।
10 डिग्री तक जा सकता है अगले सप्ताह पारा
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के खत्म होने के बाद उत्तर पश्चिम और पहाड़ों की तरफ से ठंडी हवा दिल्ली और एनसीआर के शहरों की ओर आएगी। इससे 15 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होगी। इस वजह से अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। वहीं, इस वजह से सुबह के वक्त ठंड बढ़ेगी और इसमें लगातार इजाफा होने के आसार हैं।
वहीं, इससे पहले मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य माना जाएगा। बावजूद इसके यह इस सीजन में अब तक सबसे कम अधिकतम तापमान रहा।