अक्षय कुमार-राम चरण का डांस वीडियो:तू चीज बड़ी है मस्त मस्त पर थिरकते नजर आए, फैंस बोले- कमाल की जोड़ी है

अक्षय कुमार और राम चरण हाल ही में एक इवेंट में साथ नजर आए जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों सुपरस्टार ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘मोहरा’ के गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ पर डांस किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह राम चरण और अक्षय कुमार ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ पर थिरक रहे हैं। इस दौरान दोनों का स्वैग देखने को मिला। जहां अक्षय कुमार ब्लैक तो वहीं राम चरण ब्राउन कलर के सूट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। इस डांस वीडियो के सामने आते ही फैंस इस पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दोनों की साथ में कोई फिल्म भी आ रही है क्या’। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दोनों की जोड़ी कमाल है’।