महाराष्ट्र के मालेगांव से ATS ने PFI के एक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है। इसका नाम मौलाना इरफान दौलत नदवी है। यह युवाओं को कट्टर इस्लामिक संगठन में शामिल कराने का काम करता था। लोगों को PFI से जोड़ने के लिए नदवी हिंदू विरोधी स्पीच देता था। वह शहर की एक इमाम काउंसिल से भी जुड़ा हुआ था। गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र ATS उसे कोर्ट में पेश करेगी।