बिहार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए अपडेट। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम के आज, 14 नवंबर 2022 को घोषित किए जाने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। आयोग के सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक द्वारा द्वारा साझा की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा अब मंगलवार, 15 नवंबर या बुधवार, 16 नवंबर को की जाएगी। बता दें कि इससे पहले, बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा परिणाम आज, 14 नवंबर 2022 को घोषित किए जाने की आधिकारिक सूचना जारी की थी। वहीं, परिणाम घोषित किए जाने के बाद इसमें सम्मिलित हुए 4.75 लाख उम्मीदवार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानि मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर देख सकेंगे।
BPSC 67th Prelims Result 2022: कहां और कैसे देखें बिहार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे?
परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों को बीपीएससी 67वीं प्रिलिम्स रिजल्ट में अपना रोल नंबर चेक करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही 14 नवंबर तारीख के समक्ष एक्टिव किए जाने वाले परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर सकेंगे।
BPSC 67th Prelims Result 2022: मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर और इंटरव्यू 29 मार्च को
जिन उम्मीदवारों को बीपीएससी 67वीं प्रिलिम्स रिजल्ट में सफल घोषित किए जाएगा, उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आयोग के नवीनतम कार्यक्रम के मुताबिक मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर को किया जाना है और इसके नतीजों की घोषणा 13 मार्च 2023 को की जाएगी। मुख्य परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए व्यक्तित्व परीक्षा का चरण का आयोजन 29 मार्च से किया जाना है, जबकि अंतिम परिणामों की घोषणा 28 मई 2023 को की जानी प्रस्तावित है।
बिहार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में घोषित कुल 802 पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों के चयन के लिए बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर से 19 नवंबर 2021 तक चली थी। हालांकि, प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन बार-बार स्थगित होने के बाद 30 सितंबर 2022 को किया गया था।