नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं। जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी को ये बात पता चली तो उन्होंने नवाजुद्दीन को अपने घर पर डिनर के लिए इनवाइट किया। इस दौरान उन्होंने नवाज को सफेद शॉल और पौधा देकर वेलकम किया। नवाजुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पुश्कर सिंह धामी के साथ फोटो शेयर उनका धन्यवाद दिया है।
सोशल मीडिया पर जताया आभार
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के मोस्ट वर्सटायल एक्टर्स में से एक हैं। अपने शानदार एक्टिंग की बदौलत उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। अब हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर कई फोटोज शेयर की। इन फोटोज में नवाज की रंग के स्वेटर में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इन फोटोज के साथ एक कैप्शन भी लिखते हुए कहा है- “प्यार और सम्मान के लिए उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद।”
आखिरी बार हीरोपंती 2 में आए थे नजर
नवाजुद्दीन को स्क्रीन पर आखिरी बार एक्शन फिल्म हीरोपंती 2 में देखा गया था। अहमद खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म 2014 में आई फिल्म हीरोपंती की सीक्वल थी। फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
‘हड्डी’ में नवाजुद्दीन के लुक की काफी चर्चा हुई थी
कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ का पोस्टर रिलीज हुआ था। इस पोस्टर में नवाजुद्दीन के लुक की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। फिल्म के पोस्टर में नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर के लुक में दिखे थे। इस समय नवाज के पास फिल्मों की लंबी फेहरिश्त है। हड्डी’ के अलावा वो टीकू वेड्स शेरू,नूरानी चेहरा और अद्भुत जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।