बांके बिहारी मंदिर में दर्शन समय बढ़ाने के खिलाफ याचिका:वकील ने कहा- भगवान बाल स्वरूप में हैं; 11 घंटे तक दर्शन देने से वो थक जाएंगे

सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में दाखिल हुआ वाद

मंदिर रिसीवर और सिविल जज सीनियर डिवीजन के द्वारा दिए गए आदेश के विरुद्ध अधिवक्ता दीपक शर्मा ने वाद दाखिल किया। सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में दाखिल किए गए वाद में अधिवक्ता दीपक शर्मा ने मांग की है कि आदेश को निरस्त किया जाए जिससे श्रद्धालुओं की भावना आहत न हो।

बांके बिहारी हैं बाल स्वरूप में

अधिवक्ता दीपक शर्मा की तरफ से दाखिल वाद में कहा गया है कि भगवान बांके बिहारी बाल स्वरूप में हैं। वह अभी 8 घंटे दर्शन देते हैं उसके बाद थक जाते हैं। जिसके बाद उनकी पैर दबाकर सेवा की जाती है। नए आदेश में 11 घंटे का समय दिया गया है। बाल स्वरूप में 11घंटे तक खड़े रखने पर वह थक जायेंगे। इससे श्रद्धालुओं की भावना आहत होगी।

वाद में इंसान के 8 घंटे काम करने का हवाला

कोर्ट में दाखिल किए गए वाद में अधिवक्ता दीपक शर्मा ने कहा है कि जब 8 घंटे तक इंसान से काम लिया जाता है तो फिर भगवान से 11 घंटे क्यों। दीपक शर्मा का कहना है कि कहा जा रहा है भीड़ बढ़ रही है इसलिए दर्शनों का समय बढ़ाया जाए। भीड़ बढ़ने पर भगवान के बाल स्वरूप को 11 घंटे तक खड़े रखना उचित नहीं है।

कोर्ट ने आदेश किया सुरक्षित

अधिवक्ता की तरफ से दाखिल किए गए वाद में कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद न्यायालय ने आदेश सुरक्षित रख लिया। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 14 नवंबर को सिविल जज जूनियर डिवीजन ने दर्शनों का समय बढ़ाने का आदेश जारी किया था।

भीड़ बढ़ने के कारण बढ़ाया गया दर्शनों का समय

बांके बिहारी मंदिर में पिछले कुछ समय से दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है। जिसको लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए प्रशासन,मंदिर प्रबंधन और पुलिस हर दिन नई व्यवस्था करता है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए सिविल जज जूनियर डिवीजन ने मंदिर में दर्शनों के समय में बढ़ोत्तरी का आदेश दिया था।

वाद में इंसान के 8 घंटे काम करने का हवाला

कोर्ट में दाखिल किए गए वाद में अधिवक्ता दीपक शर्मा ने कहा है कि जब 8 घंटे तक इंसान से काम लिया जाता है तो फिर भगवान से 11 घंटे क्यों। दीपक शर्मा का कहना है कि कहा जा रहा है भीड़ बढ़ रही है इसलिए दर्शनों का समय बढ़ाया जाए। भीड़ बढ़ने पर भगवान के बाल स्वरूप को 11 घंटे तक खड़े रखना उचित नहीं है।

कोर्ट ने आदेश किया सुरक्षित

अधिवक्ता की तरफ से दाखिल किए गए वाद में कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद न्यायालय ने आदेश सुरक्षित रख लिया। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 14 नवंबर को सिविल जज जूनियर डिवीजन ने दर्शनों का समय बढ़ाने का आदेश जारी किया था।

भीड़ बढ़ने के कारण बढ़ाया गया दर्शनों का समय

बांके बिहारी मंदिर में पिछले कुछ समय से दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है। जिसको लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए प्रशासन,मंदिर प्रबंधन और पुलिस हर दिन नई व्यवस्था करता है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए सिविल जज जूनियर डिवीजन ने मंदिर में दर्शनों के समय में बढ़ोत्तरी का आदेश दिया था।