पॉपुलर एक्टर राजकुमार राव अपनी फिल्मों के साथ ऐक्सपैरिमैंट करने से कभी नहीं डरते हैं। लव सेक्स और धोखा, गैंग्स ऑफ वासेपुर – 2, बरेली की बर्फी, लूडो, न्यूटन, स्त्री, द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके राजकुमार की मानें तो वे उसी तरह के प्रोजेक्ट के लिए हामी भरते हैं, जिसका कंटेंट मजबूत और साथ ही उनका किरदार चैलेंजिंग हो। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, अभिनेता ने अपनी फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की। बातों-ही-बातों में उन्होंने आउट एंड आउट कॉमेडी फिल्म करने की इच्छा भी जताई है।
कंटेंट को सम्मान मिल रहा है- राजकुमार राव
अलग तरह के सिनेमा से जुड़ना चाहते हैं राजकुमार
राजकुमार राव आगे कहते हैं- ‘अपने करियर की शुरुआत से ही, मैंने ऐसी फिल्मों का चयन किया जिसका कंटेंट मजबूत हो, जिससे मैं खुद को रिलेट कर पाऊं। मैंने हमेशा अलग-अलग फिल्में करने की कोशिश की है, और उन्हें अलग तरह से करने की कोशिश की है। आगे चलकर भी मैं इसी तरह के सिनेमा से जुड़ना चाहूंगा जिसे करने में चैलेंज हो।’
लॉकडाउन के कारण बढ़ा OTT का चलन
पिछले 2-3 सालों में ओटीटी प्लेटफार्म के ग्रोथ के बाद से कई एक्टर्स ओटीटी प्रोजेक्ट्स को प्रेफरेंस दे रहे हैं। क्या यह राजकुमार की पसंद को भी दर्शाता है? उन्होंने कहा- ‘OTT स्पेस के बढ़ने की वजह से नहीं बल्कि महामारी के कारण हुआ है। लॉकडाउन ने हम सभी को जीवन के बारे में फिर से सोचने के लिए समय दिया, मुझे भी बहुत समय मिला। बहुत सारे लोगों ने मुझे बताया कि उन्हें उस पुराने राजकुमार राव की याद आती है, जिसने शाहिद, ट्रैप्ड और न्यूटन जैसी फिल्में की थीं। हालांकि, मैंने पिछले इन सालों में जो कुछ भी किया उससे बहुत संतुष्ट हूँ। मैं वास्तव में उन फिल्मों को चुनना चाहता हूं जो दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने या ओटीटी पर देखने के लिए दिलचस्प हों।”
फिल्म का चलना न चलना आपके हाथ में नहीं होता- राजकुमार राव
इतने सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा रहने के बावजूद, क्या राजकुमार की कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो उन्हें नर्वसनेस महसूस होता है? इस पर अभिनेता कहते है, ‘नर्वसनेस तो नहीं महसूस होता बस थोड़ी जिज्ञासा होती है कि फिल्म को कैसी ओपनिंग मिलेगी? मेरा मानना है कि आप अपना बेस्ट दीजिए, सही नियत से काम कीजिए बाकी फिल्म चलेगी कि नहीं चलेगी यह आपके हाथ में नहीं होता है। यह दर्शकों के हाथ में होता है इसलिए किसी भी तरह का प्रेशर लेना नहीं चाहिए।’
जताई आउट एंट आउट कॉमेडी फिल्म करने की इच्छा
अब तक अलग-अलग शैली का हिस्सा रह चुके राजकुमार राव ने आउट एंड आउट कॉमेडी करने की इच्छा जताई। अभिनेता ने कहा- ‘मुझे एकदम बफुंदरी जैसी कॉमेडी करनी हैं- अंदाज अपना अपना, जाने भी दो यारों जैसी फिल्में करना चाहता हूं। इन फिल्मों में कॉमेडी की कोई बाउंड्री ही नहीं है, पूरा प्लेग्रांउड ही आपका हैं, जहां भागना हैं भागो। मौका मिला तो जरूर हिस्सा बनूंगा।’ राजकुमार राव की फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ हाल ही में रिलीज हुई हैं। फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे भी अहम किरदार में नजर आए हैं।