Shahrukh Khan ने जब सबके सामने गौरी खान से कहा था- ‘शादी के बाद सिर्फ बुर्क़ा पहनेंगी’, परिवार ने दिया था ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी को परफेक्टर कपल्स की लिस्ट में ​गिना जाता है। दोनों एक दूसरे के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। वहीं अक्सर दोनों की एक साथ कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। यही नहीं दोनों के फैंस भी उनके एक साथ देखकर काफी खुश होते हैं। आपको बता दें कि दोनों की लव लाइफ और मैरिड लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। एक बार शाहरुख खान ने एक चैट शो के दौरान बताया अपनी वेडिंग रिसेप्शन का एक फनी किस्सा शेयर किया था। आइए जानते हैं क्या था वो प्रैंक…

बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख को अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते देखा जाता है। वहीं एक बार उन्होंने फरीदा जलाल के एक चैट में बताया था कि उन्होंने अपने वेडिंग रिसेप्शन में एक प्रैंक किया था। इस प्रैंक ने वहां मौजूद सभी को कुछ पलों के लिए हैरत में डाल दिया था। दरअसल, शाहरुख ने रिसेप्शन में उनके परिवार को यह कहते हुए भ्रम में डालने की कोशिश की थी कि गौरी को तो शादी के बाद अपना धर्म बदलना ही पड़ेगा और उसे इस्लाम धर्म कुबूल करना पड़ेगा। वहीं इसी समय शाहरुख ने डिसाइड किया कि वह इसको लेकर अब कुछ फनी करने वाले हैं।

वहीं शाहरुख ने बताया कि गौरी के रिश्तेदार जो वेडिंग रिशेप्सन पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे। वहीं उन्होंने सुना कि वो सभी आपस में धीरे-धीरे बात कर रहे थे कि क्या अब गौरी अपना धर्म बदल लेंगी? यह बात शाहरुख ने सुन ली। इस दौरान दोपहर में एक-डेढ़ बजे के आस पास शाहरुख गौरी के पास गए और उनसे कहा, ‘गौरी चलो, बुर्क़ा पहनो। नमाज़ पढ़ते हैं, चलो जल्दी करो।’

शहरुख ने आगे बताया कि उनकी ये बात सुनते हीर वहां मौजूद गौरी की फैमिली और रिश्तेदार सभी आश्चर्यचकित रह गया थे। इसके बावजूद किंग खान ने अपना प्रैंक खत्म नहीं किया और उसे जारी रखा। इसी के बाद उन्होंने कहा, ‘देखिए ये तो आज से बुर्क़ा में ही रहेगी। आज के बाद ये घर से बाहर नहीं निकलेगी। इसका नाम हम आयशा कर देंगे।’

इसी चैट शो के दौरान उन्होंने बाद में कहा था कि ये मजाक मैंने सिर्फ उन लोगों को सबक दिलाने के लिए किया था जो वहां धर्म की बात कर रहे थे। मेरे हिसाब से प्यार के आगे कोई धर्म नहीं आना चाहिए।