नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और उनकी बेटी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये किम जोंग की बेटी की पहली पब्लिक अपीयरेंस है। इसके पहले दुनिया ने कभी भी उनकी बेटी की नहीं देखा था। हालांकि मीडिया में उनकी बेटी का नाम नहीं बताया गया है।
नॉर्थ कोरिया की KCNA न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तस्वीर में किम अपनी बेटी का हाथ पकड़े हुए हैं। व्हाइट कलर की जैकेट पहनी उनकी बेटी और किम एक मिलिट्री फैसिलिटी के बाहर खड़े हैं। जिस मिलिट्री फैसिलिटी के बाहर दोनों साथ खड़े हैं, वहां से शुक्रवार यानी 18 नवंबर को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था।
किम अच्छे पिता हैं : पूर्व बास्केटबॉल स्टार डेनिस
नॉर्थ कोरिया में विदेशी मीडिया पूरी तरह बैन है। लिहाजा, यहां की खबरें बहुत कम बाहरी दुनिया तक पहुंच पाती हैं। 2013 में ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ के मुताबिक, पूर्व बास्केटबॉल स्टार डेनिस रोडमैन ने बताया था कि किम जोंग उन को बेटी हुई है, जिसका नाम उन्होंने जू ए रखा है। डेनिस ने कहा था- मैंने किम जोंग और उनकी पत्नी री सोल जू के साथ वक्त बिताया है। किम एक अच्छे पिता हैं।
2012 में प्रेगनेंट थीं किम की पत्नी : रिपोर्ट्स
2012 में खबरें सामने आई थीं कि किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू प्रेगनेंट हैं। उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें उन्होंने एक लंबा कोट पहना था। मीडिया का कहना था कि वो अपना बेबी बंप छिपा रही हैं। हालांकि किम और उनकी पत्नी समेत सरकार के किसी भी अधिकारियों ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था।
2012 तक किम की शादी की कोई खबर नहीं थी
2012 तक कोई नहीं जानता था कि किम शादी कर चुके हैं। जुलाई 2012 तक नॉर्थ कोरिया के मीडिया ने किम जोंग और री सोल जू की शादी की अनाउंसमेंट नहीं की थी। 2018 में पहली बार मीडिया ने री सोल जू को फर्स्ट लेडी के नाम से संबोधित किया।
नॉर्थ कोरिया ने दागी US तक पहुंचने वाली बैलिस्टिक मिसाइल
नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का टेस्ट किया। ये मिसाइल जापान की समुद्री सीमा में जाकर गिरी। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिडा के मुताबिक, यह मिसाइल पश्चिमी जापान के आइलैंड ओशिमा के 210 किलो मीटर की दूरी पर गिरी है।
नॉर्थ कोरिया ने सुनान एरिया से इस मिसाइल को फायर किया। जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजू हमादा ने कहा- इस बैलिस्टिक मिसाइल ने 6 हजार किमी से ज्यादा की ऊंचाई पर उड़ान भरी। इस मिसाइल की रेंज काफी है। ये अमेरिका तक दागी जा सकती है। ये मिसाइल 15,000 किमी तक उड़ान भरने में सक्षम है।
अमेरिका पर निशाना साध सकता है नॉर्थ कोरिया
एक ICBM हजारों किलोमीटर का सफर कर सकती है। दूसरे शब्दों में कहें तो नॉर्थ कोरिया इस तरह की मिसाइल से अमेरिका पर भी निशाना साध सकता है। 2017 में पहली बार नॉर्थ कोरिया ने कहा था कि वो जल्द ही ऐसी मिसाइल तैयार कर लेगा जो दुनिया के किसी भी हिस्से में दागी जा सकें।