सैफ ने बताई सोशल मीडिया पर न आने की वजह:बोले- मैं किसी झंझट में नहीं पड़ना चाहता

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वो सोशल मीडिया से क्यों दूरी बनाकर रखते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो किसी झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पैसा कमाने के लिए वो सोशल मीडिया पर आ सकते हैं। दरअसल, इस मामले में करीना और सैफ एक दूसरे से बेहद अलग हैं। जहां उनकी पत्नी करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, वहीं सैफ इससे कोसों दूर हैं।

लोग कहेंगे कि ये मत शेयर करो

सैफ ने कहा, ‘मैं ठीक ठाक फोटोजेनिक इंसान हूं, लेकिन मेरी टन फोटोज होंगी जो शायद दबी रह जाती हैं, क्योंकि मुझे चीजों को रिकॉर्ड करना ज्यादा पसंद है। वैसे मैं शेयर भी कर सकता हूं, लेकिन फिर लोग कहेंगे कि ये मत शेयर करो वो मत शेयर करो।’

मैं किसी झंझट में नहीं पड़ना चाहता

सैफ ने आगे कहा, ‘मुझे अपना अकाउंट मैनेज करने के लिए किसी मैनेजर से बात करनी पड़ेगी। फिर वो कहेंगे कि मेरा ऐसा करना पॉलिटिकल तौर पर गलत होगा। इसलिए कोई तुक नहीं बनता कि मैं ये करूं। तब एक लाख लोग मुझसे कहें कि आप इस फोटो को पोस्ट करके ऐसा कर सकते हैं। इसलिए मैं उस झंझट में नहीं पड़ना चाहता।’

पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया पर आ सकते हैं सैफ

सैफ ने आगे बातचीत के दौरान सोशल मीडिया ज्वाइन करने को लेकर भी बात करते हुए कहा, ‘एक वजह है कि मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकता हूं। इसकी मदद से बहुत पैसा बनाया जा सकता है। केवल यही इकलौती ऐसी चीज है जो मुझे इसका इस्तेमाल करने के लिए लुभाएगी।’

आदिपुरुष में रावण के किरदार में नजर आएंगे सैफ

सैफ अली खान आखिरी बार ‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे। इस फिल्म में एक गैंगस्टर और पुलिस वाले के बीच के थ्रिल से भरे गेम को दिखाया गया है। ये फिल्म साउथ फिल्म की ‘विक्रम वेधा’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 5 दिन में महज 82 करोड़ की ही कमाई की थी। सैफ की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो जल्द ही प्रभास और कृति सेनन के साथ आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं।