अरुण गोयल बने देश के नए इलेक्शन कमिश्नर, पदभार किया ग्रहण

दिल्ली में सोमवार को रिटायर्ड IAS अरुण गोयल ने इलेक्शन कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। अरुण गोयल 1985 बैच के IAS अफसर थे। उन्होंने शुक्रवार को ही अपनी सेवानिवृत्ति से 40 दिन पहले इस्तीफा दे दिया था। उन्हें 31 दिसंबर, 2022 को रिटायर होना था। पंजाब व केंद्र सरकार ने एक ही दिन में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था।