ईरान में दो महीने से हिजाब विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। इसी बीच पुलिस ने दो मशहूर ऐक्ट्रेसेस को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में थीं। हेंगामेह गजियानी और कातायुन रियाही को सरकार के खिलाफ जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दोनों ऐक्ट्रेसेस ने हिजाब विरोध के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए थे। इसके एक दिन बाद ही उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। ये प्रदर्शन 16 सितंबर को 22 साल की युवती महसा अमिनी की मौत के बाद शुरू हुए थे। पुलिस ने महसा को हिजाब नहीं पहनने के लिए गिरफ्तार किया था। कस्टडी में उसकी जान चली गई थी।
हेंगामेह गजियानी ने बिना हिजाब के वीडियो पोस्ट किया था
52 साल की हेंगामेह गजियानी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने हिजाब नहीं पहना था। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- था- ये शायद मेरा आखिरी वीडियो है। मैं सिर्फ ये कहना चाहती हूं कि इस पल के बाद मेरे साथ जो भी हो, मैं आखिरी सांस तक ईरान के लोगों के साथ और उनके समर्थन में हूं।
सरकार को हत्या का आरोपी भी बताया था
पिछले हफ्ते हेंगामेह गजियानी ने एक अन्य पोस्ट में सरकार को चाइल्ड-किलर कहते हुए 50 युवाओं की हत्या का आरोप लगाया था। कुछ एक्टिविस्ट्स का कहना है कि विरोध प्रदर्शन में अब तक 400 लोगों की मौत हो गई है। इसमें कई यंगस्टर्स भी शामिल हैं। करीब 16,800 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
विरोध करने वाली पहली एक्ट्रेस भी गिरफ्तार
60 साल की कातायुन रियाही पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो महसा अमिनी की मौत के बाद बिना हिजाब पब्लिक के बीच दिखीं। उन्हें कई अवॉर्ड मिले हैं। उन्होंने हिजाब के मैंडेटरी किए जाने के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। सितंबर में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के बाद से अब तक कई ऐक्ट्रेसेस को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें मित्र हज्जर, बरन कोसरी और तारानेह अलीदूस्ती की गिरफ्तारी शामिल है।