हरियाणा पंचायत चुनाव के अंतिम चरण वोटिंग धीमी हो रही है। सुबह 10 बजे तक 4 जिलों में सिर्फ 10% वोटिंग हुई है। यह मतदान हिसार, फरीदाबाद, फतेहाबाद और पलवल जिले में हो रहा है।
हिसार में मतदान से पहले जिला परिषद के उम्मीदवारों में झगड़ा हो गया। वार्ड नंबर दस के उम्मीदवार भगत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आशीष गोदारा पर फायर करने व अपहरण का प्रयास करने के आरोप लगाया।
पुलिस ने भगत सिंह की शिकायत पर आशीष गोदारा और उसके साथी बजीर पर मामला दर्ज कर लिया है। भगत सिंह ने कहा कि आरोपी आशीष गोदारा के खिलाफ पहले भी हत्या का मुकदमा दर्ज है और वह नामी बदमाश है। इसके साथी भी हिस्ट्रीशीटर थे। आरोपी मुझे मारकर क्षेत्र में दहशत पैदा करके चुनाव जीतना चाहते हैं।
चारों जिले में कुल 22 लाख 9 हजार 949 मतदाताओं में से सुबह 10 बजे तक 2 लाख 83 हजार 96 मतदाताओं ने ही वोट डाला। 27 नवंबर को प्रदेश भर की जिला परिषद और पंचायत समितियों की सीटों के परिणाम घोषित होगा।
781 हाइपर सेंसिटिव बूथ
इन चारों जिलों में 615 सेंसिटिव और 781 हाइपर सेंसिटिव बूथ हैं। हिसार में 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। इसी प्रकार पलवल में 211 व 295, फरीदाबाद में 84 व 84 और फतेहाबाद जिले में 55 सेंसिटिव और 42 बूथ हाइपर सेंसिटिव हैं। नियमों के मुताबिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाता है।
जिला परिषद की कुल 78 सीटों हैं, इनमें फरीदाबाद की 10, फतेहाबाद की 18, हिसार की 30 और पलवल की 20 हैं। इनमें से कुल 19 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, इनमें अनुसूचित जाति की महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें फरीदाबाद में 2, फतेहाबाद 6, हिसार 7 और पलवल में 4 सीटें हैं। इसके अलावा, चारों जिलों में कुल 7 सीटें BC-A वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।