इंडोनेशिया में सोमवार को आए 5.3 तीव्रता के भूकंप में 162 लोगों की मौत हो गई। इसमें 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाज के लिए अस्पतालों में जगह कम पड़ गई है। पार्किंग में लोगों का इलाज किया जा रहा है। लोगों के घर ढह गए, इसके चलते उन्हें सड़कों पर रात गुजारनी पड़ी। सूत्रों की मानें तो मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।