बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ आज (25 नवंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के एक दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, जहीर खान, जान्हवी कपूर, राजकुमार राव, समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। वहीं कृति सेनन अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आईं।
अमर कौशिक ने किया है फिल्म को डायरेक्ट
अमर कौशिक के डायरेक्शन में फिल्म ‘भेड़िया’ भारत की पहली क्रीचर कॉमेडी फिल्म है। इसमें वरुण धवन, कृति सैनन लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म 25 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।