एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपनी इमेज बचाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में उनकी पर्सनालिटी, आवाज और नाम को प्रोटेक्ट करने की गुहार लगाई गई है।
कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। मामले की सुनवाई जस्टिस्ट नवीन चावला करेंगे। अमिताभ का केस जाने-माने वकील हरीश साल्वे लड़ेंगे।
फ्लैट में मिली मलयालम के मशहूर राइटर सतीश बाबू की डेड बॉडी
तिरुवनंतपुरम के पैयन्नूर में मशहूर राइटर सतीश बाबू की डेड बॉडी मिली है। बॉडी उनके ही फ्लैट में मिली है। सतीश 59 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को उसकी पत्नी मायके चली गई थी। एक दिन बाद उनके रिश्तेदार और पत्नी लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो उनकी डेड बॉडी मिली। अभी तक उनकी मौत की स्पष्ट वजह नहीं पता चल सकी है।
सतीश बाबू ने 2 कहानी संग्रह और 7 उपन्यास लिखे हैं। 2012 में उन्होंने लघु कहानी के लिए केरल साहित्य पुरस्कार जीता था।
चीन के शिंजियांग में बिल्डिंग में आग लगी, 10 लोगों की मौत और 9 घायल
चीन के शिंजियांग में एक बिल्डिंग में आग लगी गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग गुरुवार देर रात लगी। फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
दिल्ली के भागीरथ मार्केट में लगी आग, दमकल की 32 गाड़ियां मौजूद
दिल्ली के चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक बाजार की दुकानों में गुरुवार रात भीषण आग लग गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की 32 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। फिलहाल आग लगने से किसी भी तरह का नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है।
बिहार में बेकाबू बस ने 6 लोगों को टक्कर मारी, सभी की हालत गंभीर
बिहार के बेगूसराय में NH 31 पर बेकाबू पर ने 6 लोगों को टक्कर मार दी। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बलिदानी दुर्गा स्थान के पास की बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ के भिलाई में डायरिया से दो लोगों की मौत, 70 अस्पताल में भर्ती
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई और 70 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। दूषित पानी पीने से लोगों को डायरिया हुआ। पिछले दो दिनों में बीमारी के कारण 91 लोगों को भर्ती कराया गया है। इनमें से 21 को छुट्टी दे दी गई है।