चीन के शिंजियांग में एक बिल्डिंग की 15वीं मंजिल में आग लगी गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग गुरुवार देर रात लगी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक सॉकेट एक्सटेंशन के चलते आग लगी।
पिछले चार दिन में आग लगने की ये दूसरी घटना है। 22 नवंबर को हेनान प्रांत में एक निजी कंपनी के प्लांट में आग लग गई थी। इसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया था।
पुलिस बोली- देर रात आग लगी
एक पुलिस ऑफिसर ने कहा- देर रात हमें खबर मिली की शिंजियांग की राजधानी उरुमई में एक अपार्टमेंट में आग लगी है। पुलिस टीम और दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोग घायल हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
इमारत में सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे
पुलिस ऑफिसर ने कहा- इस इलाके की ज्यादातर इमारतें पुरानी हैं। कई तो जर्जर अवस्था में हैं। इनमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी नहीं है। हालांकि, हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि आग कैसे लगी। इस इलाके में आग लगने की घटनाएं आम हैं। हालांकि, पुलिस अकसर लोगों की बीच अवेयरनेस फैलाने की कोशिश करती रहती है।
हेनान प्रांत एनयांग शहर के वेनफेंग एरिया में मौजूद ट्रेड कंपनी के प्लांट में आग चीनी समय के मुताबिक सोमवार शाम को 4 बजकर 22 मिनट पर लगी थी। इस पर रात को करीब 11 बजे काबू पा लिया गया था। इसके तुरंत बाद म्यूनिसिपल फायर एंड रेस्क्यू स्क्वॉड ने तुरंत स्पॉट पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।