गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भी एंट्री, आज सूरत और नर्मदा में करेंगे जनसभा

Mallikarjun Kharge Gujarat Visit कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) राज्य विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को दक्षिण गुजरात के दो जिलों में चुनाव प्रचार के लिए तैयार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष 26 और 28 नवंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे।

सूरत और नर्मदा में करेंगे जनसभा को संबोधित

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सूरत के ओलपाड और नर्मदा के देदियापाड़ा जिलों में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली सूरत जिले के ओलपाड में दोपहर तीन बजे और नर्मदा जिले के देदियापाड़ा में शाम चार बजकर 45 मिनट पर होनी है।

1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होगा मतदान

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता इमराम प्रतापगढ़ी भी शनिवार को मांगरोल में एक जनसभा और अमरेली में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गुजरात, जिसमें 182 विधानसभा क्षेत्र हैं, 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी, जो हिमाचल प्रदेश के परिणाम की तारीख के साथ आएगी।