अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान दो होमगार्ड आपस में भिड़ गए। पहले दोनों में बहस हुई और फिर देखते ही देखते दोनों एक दूसरे का गिरेबान पकड़कर हाथापाई पर उतारू हो गए। इस बीच दोनों को एक अन्य होमगार्ड रोक भी रहा है।
घटना के दौरान झगड़ा करते हुए दोनों होमगार्डों का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। जिसके बाद 29 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं घटना की जानकारी होने पर उच्च अधिकारियों ने दोनों के खिलाफ जांच बैठा दी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
ड्यूटी पर तैनात बताए जा रहे दोनों
दोनों होमगार्ड वर्दी पहने हुए हैं और ड्यूटी पर तैनात बताए जा रहे हैं। वायरल वीडियो में दोनों एक दूसरे को जमकर गाली गलौज कर रहे हैं और कॉलर पकड़कर मारने की बात भी कह रहे हैं। दोनों होमगार्डों को लड़ते देख एक अन्य होमगार्ड उन्हें बचाता नजर आ रहा है।
यह वीडियो बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मसूदाबाद इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो के आधार पर अधिकारी दोनों होमगार्डों की पहचान कर रहे हैं। एक ने हाफ बाजू की जैकेट पहनी हुई है, वहीं दूसरे होमगार्ड ने उत्तर प्रदेश पुलिस की फुल बाजू की जैकेट पहन रखी है।
अवैध वसूली के विवाद की हो रही बात
दोनों होमगार्डों के झगड़े के बाद लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ का कहना है कि दोनों होमगार्ड अवैध वसूली को लेकर आमने सामने आए थे और नौबत मारपीट तक आ गई। वहीं कुछ का कहना है कि गाली गलौज को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए थे। जिसके बाद एक अन्य कर्मी ने बीच बचाव किया।
सीओ करेंगे सारे मामले की बात
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। सीओ स्तर के अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच में अगर कर्मचारी दोषी मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।