बॉलीवुड के दिवंगत स्टार इरफान खान के बेटे बाबिल खान जल्द ही फिल्म कला से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया की एक सुपरस्टार के बेटे होने के बावजूद उन्हें फिल्मों के लिए ऑडिशन देने पड़ते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी मां इस चीज के लिए कभी किसी से फेवर मांगेंगी।
मैं एक एक्टर के रूप में बहुत विकसित हुआ हूं
बाबिल कहते हैं, ‘मैं हमेशा उनकी लेगसी से खुद को कंपेयर करता रहता हूं। मैं उन लोगों में से हूं जो जब भी कुछ करते हैं उसमें अपना बेस्ट देना चाहते हैं। हमने इस फिल्म (कला) को दो साल पहले शूट किया था। मैं एक एक्टर के रूप में बहुत विकसित हुआ हूं। तो मैं हमेशा सोचता हूं कि काश मैंने ये ऐसे किया होता, वो वैसे किया होता। मैं इस बात में भी भरोसा करता हूं कि जो भी आप करते हो, उसका अपना सफर होता है और आप इसमें अपना ईगो नहीं ला सकते।’
बाबा की कई चीजें मेरे अंदर भी आ गई हैं
बाबिल आगे कहते हैं, ‘बाबा का सारा काम लोगों से जुड़ने का था। उन्हें अवॉर्ड की परवाह नहीं थी, न ही उन्होंने कभी ये सोचा कि फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट कौन कर रहा है? उन्हें बस इतना पता था कि उन्हें ये किरदार निभाना है और वो लोगों से उसे जोड़ ही लेते थे। यही चीज मेरे अंदर भी आ गई है।’
मैं कई ऑडिशन देता हूं, इसे तोड़ने की कोई गुंजाइश नहीं है
बाबिल पर नेपोटिज्म का कोई आरोप नहीं है। बाबिल कहते हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने अपने करियर के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया है। इस बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरी मां इस चीज के लिए कभी किसी से फेवर मांग सकती है। मुझे ऑडिशन देने ही पड़ेंगे नहीं तो घर पर बहुत मार पड़ेगी। ये हमारे संस्कार हैं। इसे तोड़ने की कोई गुंजाइश नहीं है।
मुझे कई ऑडिशन्स में रिजेक्ट भी किया जाता है
बाबिल ने आगे कहा, ‘अभी भी मैं बहुत से ऑडिशन दे रहा हूं और मुझे कई में रिजेक्ट भी किया जाता है। आज भी अगर मैं कोई ऑडिशन देता हूं, जिसमें मैं पास होना चाहता हूं और नहीं हो पाता तो मेरी मां मुझसे गुस्सा हो जाती है। लेकिन वो कभी किसी को फोन करके ये नहीं कहेंगी कि इसको पास करा दो। ऐसी चीजें हमारे वैल्यूज के खिलाफ हैं। मुझे लगता है कि लोग भी इस बात को समझते हैं।’
2018 में हुआ था इरफान को कैंसर
इरफान ने 1995 में सुतापा सिकदर से शादी की, जिनसे उनकी मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के दौरान हुई थी। कपल के दो बेटे हैं, जिनका नाम बाबिल और अयान है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए नाम कमाने के अलावा, इरफान ने ऑस्कर विजेता फिल्मों में भी काम किया है, जो हैं ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द अमेजिंग स्पाइडर-मैन’, ‘इन्फर्नो’, आदि।
इरफान खान 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का पता चला था और लगभग 2 सालों से उनका इलाज चल रहा था। लेकिन 29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था।