रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी:42 साल तक की उम्र के 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई

भारतीय रेलवे में नौकरी करने कि तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे (CR) ने सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (GDCE) के माध्यम से स्टेनोग्राफर, सीनियर कॉमन क्लर्क कम टिकट क्लर्क सहित 596 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उमीदवार सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल्स

  • स्टेनोग्राफर – 08
  • सीनियर कम क्लर्क कम टिकिट क्लर्क – 154
  • गुड्स गार्ड – 46
  • स्टेशन मास्टर – 75
  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट – 150
  • जूनियर कम क्लर्क कम टिकिट क्लर्क – 126
  • अकाउंट्स क्लर्क – 37

क्वालिफिकेशन

  • स्टेनोग्राफर- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही 80 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड की स्पीड होनी चाहिए।
  • सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क-सह-टिकट क्लर्क- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • गुड्स गार्ड- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
  • स्टेशन मास्टर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • जूनियर लेखा सहायक- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। वरीयता I और II डिवीजन ऑनर्स मास्टर डिग्री वाले व्यक्ति को दी जाएगी।
  • जूनियर कमर्शियल क्लर्क-कम-टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क- 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा

  • सामान्य वर्ग : 42 वर्ष
  • अन्य पिछड़ा वर्ग : 45 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST) : 47 वर्ष

सिलेक्शन प्रोसेस

  • रिटन एग्जाम
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

भर्ती संबंधी जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आरआरसी/सीआर की आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com. पर जाएं।
  • होमपेज पर जीडीसीई ऑनलाइन-ई-आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे नाम, समुदाय, जन्म तिथि, कर्मचारी आईडी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद व्यक्तिगत विवरण भरें।
  • इसके बाद शैक्षिक योग्यता विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।