प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बजट पेश होने से पहले 30 जनवरी को एक सर्वदलीय बैठक करेंगे। यह बैठक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान संसद के बजट सत्र के लिए सरकार अपने एजेंडे को आगे रखेगी और विपक्ष के सुझाव भी सुने जाएंगे। गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। यूनियन बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि बैठक वर्चुअली आयोजित की जाएगी और सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। बता दें कि सुचारु कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए संसद के हर सत्र की शुरुआत से पहले सर्वदलीय बैठक का आयोजन होता है। हालांकि, इस बार यह 29 जनवरी को सत्र शुरू होने के एक दिन बाद आयोजित किया जा रहा है।
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राज्यसभा नेता थावरचंद गहलोत, उप नेता पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल और वीरिलथरण शामिल होंगे। बजट सत्र में एक घंटे का प्रश्नकाल का भी आयोजन होगा, जो सितंबर 2020 में मानसून सत्र के दौरान कोरोना महामारी के कारण आयोजित नहीं हुआ था।
संसद का बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 15 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दो शिफ्ट संसद की कार्यवाही आयोजित होगी। सुबह में राज्यसभा और शाम को लोकसभा में कार्यवाही का आयोजन होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंगलवार को महामारी के बीच बजट सत्र आयोजित करने के लिए शीर्ष सरकारी अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। संसद सदस्यों से बजट सत्र से पहले कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध किया गया है। बता दें कि 30 जनवरी को ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA)की भी बैठक होगी। एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP), AIADMK, और जनता दल (यूनाइटेड) समेत अन्य दल शामिल हैं।