कटरीना कैफ जल्द लॉन्च करेंगी नया ब्रांड:हेल्थ और वेलनेस सेक्टर में करेंगी बड़ा ऐलान, करीबी बोले- वो इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही हेल्थ और वेलनेस ब्रांड को लॉन्च करने वाली हैं। इस बात की जानकारी कटरीना के एक करीबी ने दी है। दरअसल कटरीना बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्हें अक्सर जिम जाते हुए स्पॉट भी किया जाता है। इसलिए वो इस सेक्टर में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रही हैं। अगर वो ऐसे ब्रांड को लॉन्च करती हैं, तो ये उनके फैंस के लिए गुड न्यूज होगी।

जल्द करेंगी ऐलान

हाल ही में खबरें आई थीं कि कटरीना कैफ ने एक फेमस समर ड्रिंक ब्रांड के साथ अपने 16 साल के एसोसिएशन को खत्म कर दिया है। उसकी वजह थी कि वो जल्द ही हेल्थ और वेलनेस सेक्टर में बड़ा ऐलान करने वाली हैं।

कटरीना इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं

कटरीना से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पिंकविला को इस बारे में बताते हुए कहा, ‘मेकअप की तरह, कटरीना कैफ अपने हेल्थ और फिटनेस रिजीम के लिए भी जानी जाती हैं। तो ये कुछ ऐसा है जो वास्तव में कटरीना की पर्सनालिटी के साथ मेल खाता है और वो इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं।’

ब्यूटी ब्रांड की मालकिन हैं कटरीना

कटरीना एक ब्यूटी ब्रांड ‘के ब्यूटी’ की मालकिन हैं। इसके अलावा वो नायका फैशन और कॉस्मेटिक ब्रांड की भी इंवेस्टर हैं। इनके अलावा वो लक्स, ओप्पो, लैक्मे जैसे कई ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं। कटरीना, रीबॉक के साथ भी जुड़ी हैं, इसके लिए अब वो पहले से 40 प्रतिशत ज्यादा फीस चार्ज कर रही हैं।