करनाल में 2 पेट्रोल पंप पर चली गोलियां:बदमाश ने पहले गोली मारी, फिर रुपए मांगे; सेल्समैन-ट्रक ड्राइवर घायल; CCTV में कैद हुई फायरिंग

हरियाणा के करनाल में मंगलवार देर शाम बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर गोलियां चला दी। यह वारदात मेरठ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हुई। यहां नकाबपोश बदमाश एक्टिवा पर सवार होकर बंसी वाला पेट्रोल पंप पर आया। जहां उसने एक ट्रक ड्राइवर को सीधे गोली मार दी।

उसके बाद उससे रुपए मांगे। ड्राइवर जान बचाने के लिए भागा तो बदमाश ने एक और फायर कर दिया। यह गोली ड्राइवर के पेट के पास लगकर निकल गई। पूरी वारदात अब CCTV कैमरे में कैद हो गई।

आरोपी ने किए तीन फायर
आरोपी ने इस दौरान 3 फायर किए, जिसमें 2 गोली ड्राइवर को लगी और एक फायर खाली गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से बेखौफ होकर फरार हो गया। फायरिंग की दोनों घटनाओं में 2 लोगों को गोली लगी। पुलिस के मुताबिक सरफुद्दीन निवासी बिहार को 2 गोली लगी हैं, जो कि एक ट्रक ड्राइवर है। यह ट्रक ड्राइवर बंसीवाला पेट्रोल पंप पर था।

जबकि दूसरा व्यक्ति अंग्रेज निवासी दिलावर करनाल का रहने वाला है, जो महाराजा फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता था। जिसके कंधे के ऊपर से गोली छूकर निकल गई। दोनों को करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। जबकि सरफुद्दीन की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

10 मिनट पहले ही दिया था दूसरे पंप पर वारदात को अंजाम
बंसीवाला पेट्रोल पंप पर वारदात अंजाम देने से पहले आरोपी ने करीब आधा किलोमीटर पहले स्थित महाराजा पेट्रोल पंप पर ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया। जहां पर आरोपी ने एक सेल्समैन से पहले पैसे मांगे। पैसे नहीं मिले तो उसने सेल्समैन पर फायर कर दिया। यह गोली उसके कंधे के पास से निकल कर गई। इसके बाद आरोपी ने पेट्रोल पंप के गल्ले में पैसे चेक किए, वहां से भी आरोपी पैसे लेने के बाद मौके से फरार हो गया और बंसीवाला फिलिंग स्टेशन पर उसने वारदात को अंजाम दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
वारदात की सूचना मिलते ही मधुबन थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस, CIA की तीनों टीमें, FSL टीम व DSP घरौंडा मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भागने में कामयाब हो गया। हालांकि पुलिस ने वारदात के बाद शहर के चारों तरफ नाकाबंदी शुरू कर दी, लेकिन उसके बाद भी अब तक आरोपी का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई।

पुलिस की चार टीमें गठित
CIA- 2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि इस वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस की 4 टीमें SP गंगाराम पूनिया द्वारा गठित कर दी गई हैं। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस ने मौके से ही एक खोल भी बरामद किया है। मधुबन थाना में दोनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दोनों घायल व्यक्तियों का इलाज कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

नशे में या साइको लग रहा था आरोपी
आरोपी जिस तरह से बेखौफ होकर दो पेट्रोल पंप पर वारदात को अंजाम दे रहा है। उससे लगता है कि यह बदमाश या तो नशे में था या फिर साइको था। जिसके चलते उसने बेखौफ होकर इन वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस अब इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है कि आरोपी लोकल है या फिर बाहर का है। पुलिस भी सीसीटीवी में आरोपी की इस हरकत को देखकर हैरान रह गई। जिस तरह से आरोपी बेखौफ होकर फायरिंग कर रहा है और उसके बाद पैसे मांग रहा है।

पुलिस सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
CM सिटी होते हुए भी करनाल जिले का क्राइम ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में हर रोज चोरी, लूट व हत्या जैसी बड़ी वारदातों को बदमाश बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों के मन में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं नजर आ रहा। बदमाश बेखौफ होकर बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम दे कर बड़े आराम से निकल जाते हैं, लेकिन पुलिस इन बदमाशों तक पहुंचने में अब तक नाकामयाब साबित हुई है। लोग अब अपने घर में भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। जिले में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर अब पुलिस पर भी लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।