जहां डलता है कूड़ा, वहां बनेंगे सेल्फी पाइंट:75 जिले, 75 घंटे और 750 निकाय; सहारनपुर में 15 कूड़ा घर पर बनाएंगे ऐसे प्वाइंट

यूपी में आजादी महोत्सव के उप-लक्ष में एक दिसंबर से 75 जिलों की 750 निकाय में 75 घंटे सफाई अभियान चलेगा। सभी जिलों में विशेष सफाई अभियान शुरू होगा। जिस जगह पर कूड़ा डाला जाता है, वहां पर सेल्फी पाइंट बनाया जाएगा। सहारनपुर में 15 ऐसे स्थानों (वल्नरेबल पाइंट) को चिह्नित किया गया है। यह सफाई अभियान एक से तीन दिसंबर तक चलेगा।

स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक

यूपी सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक से तीन दिसंबर तक ‘प्रतिबद्ध 75 जनपद, 75 घंटे 750 निकाय’ अभियान एक दिसंबर यानी आज से चलाया जाएगा। अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्हें अभियान से जोड़ते हुए शहर के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता के संबंध में उनके सुझाव भी लिए जाएंगे।

घरों को चिह्नित किया
सहारनपुर के निगम क्षेत्र के 15 अस्थाई कूड़ा घरों (वल्नरेबल पाइंट) को चिह्नित किया गया है। इन स्थानों पर अस्थायी कूड़ा घरों को समाप्त कर वहां समतलीकरण कराकर टाइल्स लगवाई जाएगी। दीवारों पर पेंटिंग व गमलों और रंग बिरंगी प्रकाश व्यवस्था कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

उपयुक्त स्थानों पर सीनियर सिटीजन के बैठने के लिए बैंच भी लगवाई जाएगी। सफाई अभियान में घरों का कूड़ा सड़कों पर इधर-उधर न फेंकने और निगम कर्मचारियों को कूड़ा देने की अपील की जाएगी।

इन स्थानों पर होगी वॉल पेंटिंग ओर प्रकाश व्यवस्था
नगरायुक्त ने वार्ड 37 में गुप्ता नर्सिंग होम से आगे विश्वकर्मा पुल के निकट खाली स्थान, वार्ड 55 में ताज होटल के सामने तथा वार्ड 20 में देहरादून रोड पर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस की दीवार के साथ खाली स्थानों का टाइल्स, वॉल पेंटिंग व प्रकाश व्यवस्था करने के लिए निर्माण विभाग को प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए।

वार्ड 07 में बूढ़ी माई चौक का सौंदर्यीकरण करने की भी कार्ययोजना बनाने को कहा। नगरायुक्त ने अधिकारियों को गलीरा रोड स्थित सेंट मेरी एकेडमी स्कूल के सामने सड़क किनारे खाली पडे़ स्थान का समतलीकरण कर हरियाली करने के निर्देश दिए हैं, जिससे वहां बच्चे खेल सके। दिल्ली रोड स्थित नेकी की दीवार के निकट भी सेल्फी पाइंट बनाया जाएगा।

इन अस्थाई कूड़ा घरों का होगा कायापलट

  • वार्ड 29 बेरी बाग में गीता मंदिर के सामने
  • वार्ड एक में जेल चुंगी का पुराना ढमोला पुल
  • वार्ड 20 दाबकी जुनारदार तालाब के किनारे
  • वार्ड 04 में सौ फुटा रोड
  • वार्ड 42 जनता रोड पर ढमोला नदी का पुराना पुल
  • वार्ड 25 नवादा रोड पर इंडियन हर्ब्स के सामने
  • वार्ड 55 में चर्च के पास
  • वार्ड 35 में बेहट रोड राईस मिल के पास
  • वार्ड 17 में शालीमार गार्डन के पीछे
  • वार्ड 50 में एसडीए के सामने
  • वार्ड 37 में गुप्ता नर्सिंग होम से आगे
  • वार्ड 55 में ताज होटल के सामने
  • वार्ड 07 में बूढ़ी माई चौक
  • वार्ड 20 में देहरादून रोड पर पीडब्लूडी की दीवार
  • गलीरा रोड स्थित सेंट मेरी एकेडमी स्कूल के सामने