एग्रीकल्चर की पढ़ाई के बाद 8 करिअर ऑप्शन्स:SSC से लेकर UPSC तक का विकल्प खुला

मैंने बार-बार कहा है कि भविष्य अनाज वाले राष्ट्रों का है, बंदूकों वाले राष्ट्रों का नहीं।

– एमएस स्वामीनाथन (भारत में हरित क्रांति के जनक)

करिअर फंडा में स्वागत!

एग्री का बड़ा महत्व

डॉ एमएस स्वामीनाथन के इस कथन ने एग्रीकल्चर की इम्पॉर्टेंस को तो बता ही दिया है, पर स्पष्ट है कि पिछले चालीस सालों में, एग्रीकल्चर से जुड़े कोर्सेस जबरदस्त लाइमलाइट में आए हैं।

भारत में भविष्य में कृषि वैज्ञानिकों की काफी मांग होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक बड़ी जनसंख्या के लिए खाद्य फसलों और नकदी फसलों की उपज बढ़ाने की आवश्यकता है। भारत आज एग्री फ़ूड क्रॉप्स में और हॉर्टिकल्चर में भी विशाल एनुअल प्रोडक्शन कर रहा है।

तो आप एग्री में बढ़िया करिअर प्लान कर सकते हैं।

एग्रीकल्चर की पढाई

एग्रीकल्चर साइंस की पढाई में अलग-अलग कई तरह की ब्रांचेज उपलब्ध हैं।

कृषि में BSc पूरा करने पर, आप कृषि पद्धतियों के मूल सिद्धांतों के साथ-साथ क्षेत्र के भीतर नई और उन्नत तकनीकों की समझ हासिल करते हैं। आप जल संसाधन प्रबंधन, मिट्टी की बनावट और कुक्कुट (पोल्ट्री) प्रबंधन के बारे में जानते हैं। सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी के विभिन्न अवसर हैं।

BSc कृषि के बाद सरकारी नौकरियों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए आपको कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना होगा।

आज हम ऐसी ही प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बात करेंगे!

एग्री पढाई के बाद आठ बेहतरीन करिअर

1) UPSC-IFS (भारतीय वन सेवा) परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश के वनों के वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए भारत सरकार द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर अधिकारियों की भर्ती के लिए भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा आयोजित करता है। ये बेहद रेप्यूटेड एग्जाम है।

राज्य और केंद्र दोनों सरकारों को सेवा देने के उनके अधिदेश के बावजूद, IFS सेवाओं को विभिन्न राज्य संवर्गों और संयुक्त संवर्गों के अधीन रखा गया है। भारतीय वन सेवा अधिकारी बनने के लिए, उम्मीदवारों को UPSC परीक्षा देनी होगी। IFS चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण।

2) IBPS SO (विशेषज्ञ अधिकारी) परीक्षा

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) हर साल IBPS SO परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा का उद्देश्य विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए विशेषज्ञ अधिकारियों (SO) का चयन करना है।

IBPS सामान्य लिखित परीक्षा (CWE) आयोजित करता है। CWE के माध्यम से संस्था अधिकारियों और क्लर्कों को नियुक्त करती है।

विभिन्न PSU बैंकों में कृषि अधिकारियों के चयन के लिए IBPS SO कृषि क्षेत्र अधिकारी स्केल 1 परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। वे उम्मीदवार जो IBPS कृषि क्षेत्र अधिकारी के पद के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, उनके पास कृषि या निकट से जुड़े क्षेत्र में कम से कम चार साल के अध्ययन के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

3) कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

कृषि के क्षेत्र में, कर्मचारी चयन आयोग स्नातकों को विभिन्न प्रकार के जॉब प्रोफाइल प्रदान करता है।

स्टेट फॉरेस्ट एग्जाम के लिए अर्हता प्राप्त करने वालों को भारत सरकार के प्रतिष्ठित मंत्रालयों और विभागों में प्रतिष्ठित नौकरियों की पेशकश की जाती है। यह परीक्षा मुख्य रूप से वैज्ञानिक सहायक, कृषि अधिकारी, फोरमैन और प्रयोगशाला सहायक जैसे पदों की पेशकश करती है।

4) ASRB नेट (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नेट)

यह निर्धारित करने के लिए कि कोई उम्मीदवार राज्य कृषि विश्वविद्यालयों (SAU) या अन्य कृषि विश्वविद्यालयों (AU) में व्याख्याता/सहायक प्रोफेसर के रूप में सेवा करने के योग्य है या नहीं, कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ASRB नेट आयोजित करता है, जिसे ASRB नेट भी कहा जाता है। योग्यता परीक्षा के रूप में, यह परीक्षा आवेदकों को विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में रिक्तियों के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाती है। ASRB नेट परीक्षा में केवल एक पेपर होता है। उम्मीदवारों को चुनने के लिए 60 विषयों की एक सूची उपलब्ध है।

5) नाबार्ड ग्रेड ए परीक्षा

नाबार्ड ग्रेड ए परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, आपके पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ कृषि में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। SC/ST/PWBD आवेदकों के लिए न्यूनतम अंक 55% होना चाहिए। नाबार्ड एक प्रमुख वित्तीय संस्थान है जिसमें भारत के ग्रामीण और कृषि विकास की दिशा में काम करने के लिए कृषि विशेषज्ञों के लिए हर साल कई रिक्तियां होती हैं।

6) ICAR AIEEA (ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम फॉर एडमिशन)

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न स्नातक और स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रवेश के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम फॉर एडमिशन (AIEEA) आयोजित करती है। प्रवेश परीक्षा को आमतौर पर ICAR AIEEA के नाम से भी जाना जाता है। यह परीक्षा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली (IARI), भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के सभी पांच परिसरों, केंद्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान (CIFE), राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई), करनाल (बेंगलुरु और कल्याणी में क्षेत्रीय स्टेशनों के साथ) के मास्टर डिग्री कार्यक्रम की 100% सीटों और कृषि, पशु चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान के क्षेत्र में सभी राज्य और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों में 25% सीटें तथा पर प्रवेश के लिए है।

7) एग्रीसेट

चार साल के BSc (ऑनर्स) कृषि डिग्री प्रोग्राम में छात्रों को प्रवेश देने के लिए एग्रीकल्चर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एग्रीसेट) का संचालन आचार्य एनजी एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (ANGRAU) द्वारा किया जाता है। एग्रीसेट एक राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसे कागज-कलम के प्रारूप में प्रशासित किया जाता है। परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को सभी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 22 वर्ष और एससी, एसटी के संबंध में 25 वर्ष और पीएच उम्मीदवारों के संबंध में 27 वर्ष के साथ 17 वर्ष पूरे होने चाहिए।

8) MCAER PG CET

महाराष्ट्र में राज्य कृषि विश्वविद्यालयों (SAU) में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को MCAER PG CET के माध्यम से महाराष्ट्र कृषि विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड (MAUEB) द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इन पाठ्यक्रमों में मास्टर ऑफ साइंस (MSc), मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (MTech) और मास्टर ऑफ फिशरीज साइंस (MFSc) शामिल हैं। आवेदकों को कृषि, बागवानी, वानिकी, खाद्य प्रौद्योगिकी, कृषि जैव-प्रौद्योगिकी, कृषि इंजीनियरिंग, गृह विज्ञान और पोस्ट-हार्वेस्ट प्रबंधन से संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।