विद्युत जामवाल ने किया हाइलाइन स्टंट:सोशल मीडिया पर शेयर किया विडियो, यूजर्स बोले- रियल लाइफ स्पाइडर मैन

हाल ही में एक्टर विद्युत जामवाल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो जबरदस्त स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। कमजोर दिल वालों के लिए यह स्टंट बिल्कुल नहीं है। दरअसल विद्युत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हाइलाइन स्टंट की ट्रेनिंग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए विद्युत ने लिखा- ‘मुझे एहसास हो गया है कि आप समझदार हैं, आपको थोड़ा सनकी होना चाहिए।’
इस तरह के स्टंट्स के लिए फोकस, ट्रेनिंग और टेक्निकल एक्सपर्टीज की बहुत जरूरत होती है। यही वजह थी कि विद्युत स्टंट करने से पहले प्रॉपर ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं। शूटिंग शेड्यूल से समय निकालकर विद्युत ने हाइलाइनर्स के साथ समय बिताया और दुनिया के सबसे मुश्किल हाइलाइन्स पर स्टंट करने चले गए। सोशल मीडिया पर विद्युत का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।