विदेशी पर्यटक के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरोपी दोषी करार, 4 साल पुराना है मामला

केरल के तिरुवनंतपुरम में लातविया की एक पर्यटक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। विदेशी पर्यटक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में शुक्रवार को अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने आरोपियों को सभी आरोपों में दोषी करार दिया।

आरोपियों का नाम उदय कुमार और उमेश है। बता दें कि लातविया की पर्यटक के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला मार्च 2018 का है। महिला पर्यटक 14 मार्च 2018 को तिरुवनंतपुरम के वर्कला से लापता हो गई थी। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।

6 दिन बाद बरामद हुई थी लाश

पुलिस ने पर्यटक की लाश को 20 अप्रैल 2018 को बरामद कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता को पहले ड्रग्स दी गई और फिर उसके साथ दुष्कर्म हुआ। दुष्कर्म के बाद पीड़िता की आरोपियों ने हत्या कर दी।