यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले बेयर ग्रिल्स:बोले- अपने नए शो में लोग जंग से कैसे उभर रहे हैं, ये दिखाना चाहता हूं

एडवेंचर शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ से दुनिया में पहचाने बनाने वाले होस्ट बेयर ग्रिल्स यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। ग्रिल्स अपने नए शो ‘बट गॉट सो मच मोर’ की शूटिंग के लिए एक हफ्ते कीव में रहने वाले हैं।

बेयर ग्रिल्स अपने नए शो में जंग के बीच यूक्रेन के हालात, वहां रह रहे नागरिकों और जेलेंस्की की सर्वाइवल स्किल्स दिखाना चाहते हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जेलेंस्की के साथ कुछ फोटो शेयर किए हैं। इसके साथ एक नोट भी लिखा है।

लोगों की सर्वाइवल स्किल्स दिखाना चाहता हूं : ग्रिल्स
ग्रिल्स ने एक पोस्ट में लिखा- इस हफ्ते मुझे यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा करने और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ समय बिताने का सौभाग्य मिला। यह मेरे लिए खास पल है। यूक्रेन में ठंड आ चुकी है। बर्फबारी हो रही है। टेम्प्रेचर माइनस में पहुंच गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो चुका है। लोगों के सामने कई परेशानियां हैं। जेलेंस्की हमेशा अपने नागरिकों की मदद के लिए खड़े हैं। इस शो के जरिए लोग जेलेंस्की का वो चेहरा देखेंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखा होगा। मैं दिखाना चाहता हूं कि यूक्रेन के लोग कैसे जंग से उभर रहे हैं।

यूक्रेन की जनता के इरादे भी अपनी सेना की तरह
कई शहरों में न तो पानी है और न हीं बिजली। लोगों का कहना है कि पुतिन को ये ऐहसास होना चाहिए कि उन्होंने हमला कर मूर्खतापूर्ण काम किया। एक शख्स ने कहा- हर कोई कहता है कि यह यूक्रेन के इतिहास में सबसे कठिन सर्दी होगी, लेकिन हम तैयार हैं।

हम बगैर पानी-बिजली, फोन, मोबाइल, इंटरनेट के बगैर तो रह लेंगे, लेकिन उस गुलामी में जी पाना असंभव है जिसमें रूस हम सभी को घसीटने की कोशिश कर रहा है। वे चाहते हैं कि ठंड से हमारे हौसले पस्त पड़ जाएं और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस से बातचीत के लिए मजबूर हो जाएं। मुझ जैसे तमाम यूक्रेनी नागरिकों को यह मंजूर नहीं।