IIT मद्रास में कैंपस प्लेसमेंट शुरू, पहले दिन 25 स्टूडेंट्स को मिला 1 करोड़ से अधिक का पैकेज

। IIT Madras: देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार आईआईटी मद्रास समेत अन्स संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत हो चुकी है। IIT मद्रास में प्लेसमेंट के पहले दिन 25 स्टूडेंट्स को प्रति वर्ष 1 करोड़ से अधिक की जॉब ऑफर की गई है। वहीं, कुल मिलाकर पहले दिन छात्रों को कुल 445 ऑफर दिया गया। संस्थान की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वर्ष पिछले साल यानी कि 2022 की अपेक्षा प्लेसमेंट का ग्राफ ज्यादा बेहतर देखने को मिल रहा है। वहीं, पहले दिन चार कंपनियों ने कुल 15 इंटरनेशनल ऑफर स्टूडेंट्स को दिए हैं।

संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, कुल 1,722 छात्रों ने इस शैक्षणिक वर्ष के प्लेसमेंट राउंड में बैठने के लिए पंजीकरण करावाया था। इसके अलावा, फर्स्ट राउंड के लिए पंजीकृत कंपनियों की कुल संख्या 331 है और वे कुल 722 प्रोफाइनल के लिए रिक्रूटमेंट करेंगे। इस दौरान कई नेशनल और इंटरनेशन लेवल की कंपनियों ने हिस्सा लिया। वहीं, यह पैकेज पाकर स्टूडेंट्स भी खुशी से फूल नहीं समा रहे हैं।

आईआईटी रुड़की और गुवाहाटी में ऐसा रहा हाल  

IIT मद्रास के अलावा, IIT रुड़की में भी कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया जा रहा है। मीडया रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल लेवल के लिए 1.6 करोड़ रुपये और नेशनल लेवल पर कुल 1.3 करोड़ प्रतिवर्ष जॉब ऑफर की गई थी। वहीं, कुल 6 स्टूडेंट्स को नौकरी दी गई।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल, आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) में टॉप इंटरनेशनल पैकेज में बीते सालों की तुलना में 3 गुना बढ़ोतरी हुई थी। पिछले साल यह 69.05 लाख रुपये था, जबकि वर्ष 2022 में पहले दिन संस्थान में टॉप ऑफर 2.15 करोड़ रुपये का रहा था। इसके अलावा, IIT गुवाहाटी में भी इस राउंड का आयोजन किया गया, जिसमें 2 इंटरनेशनल जॉब ऑफर हुए। इस दौरान स्टूडेंट्स को 2 करोड़ प्रति वर्ष से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया गया।