MPPSC Exam Calendar 2023:एमपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, जानिए एमपी में कब होगी, कौन सी प्रतियोगी परीक्षाएं

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, MPPSC ने वर्ष 2023-24 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी है। अगर आप भी मध्य प्रदेश में होने वाली प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाएं देने जा रहे हैं तो नीचे दी गई परीक्षाओं की तारीखें अच्छे से चेक कर लें और इसी के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर दें।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम में परिस्थिति के अनुसार परिवर्तन संभव है। परीक्षा कार्यक्रम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि प्रतियोगी परीक्षाएं दो भागों में आयोजित की जाएंगी। राज्य सेवा परीक्षा पार्ट-1 जबकि अन्य भर्ती सेवाएं पार्ट-2 के तहत होंगी।

ऑफिशियल वेबसाइट