पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में TMC बूथ अध्यक्ष के घर पर धमाका, दो की मौत

पश्चिम बंगाल पूर्व मेदिनीपुर में TMC नेता राजकुमार मन्ना के घर में बम धमाका हुआ है। धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक धमाका शुक्रवार देर रात हुआ। राजकुमार मन्ना अर्जुन नगर इलाके में बूथ अध्यक्ष हैं। धमाका कैसे हुआ और इसके पीछे कौन लोग हैं, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।