हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें:PM मोदी ने CM से पूछा- क्या वह खुश हैं; इसे कुर्सी जाने का संकेत मान रहे मनोहर

हरियाणा में इन दिनों नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें जोर पकड़ रही है। इसको लेकर हरियाणा CM मनोहर लाल भी चिंतित बताए जा रहे हैं। हाल ही में PM नरेंद्र मोदी की CM से मुलाकात के बाद इसके संकेत भी मिले हैं। सूत्रों की मानें तो PM ने CM से सिर्फ इतना पूछा था कि ‘क्या वह खुश हैं?’।

इसके बाद से ही सीएम को टेंशन बनी हुई है। वहीं इसके पीछे की वजह जिला परिषद चुनाव के खराब परिणाम भी माने जा रहे हैं। 2024 में लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में पिछली बार

ऐसे मिला CM को संकेत
CM मनोहर लाल के पुराने साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल ही में उनकी मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान CM ने मोदी से पूछा कि क्या वह खुश हैं।

इस मुलाकात में खट्टर ने मोदी को आश्वासन दिया कि उन्हें इतना जबरदस्त अवसर देने के लिए वह हमेशा PM के आभारी रहेंगे। खट्टर मोदी को अच्छी तरह से जानते हैं। यही वजह है कि उन्हें लगता है कि मोदी ने उन्हें गूढ़ तरीके से संकेत दिया कि यह जल्द ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का समय हो सकता है।

खट्‌टर ने RSS प्रचारकों से मीटिंग में खुद यह बात कही
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RSS के पूर्व प्रचारक रहे हरियाणा के CM मनोहर लाल ने पिछले महीने संघ के कई पदाधिकारियों को चाय पर घर बुलाया था। इस मुलाकात के दौरान उनके मित्र एक प्रचारक ने कहा कि वह 8 साल के कार्यकाल के बाद हरियाणा के तीन दिग्गज लालों यानी चौधरी भजन लाल, चौधरी बंसी लाल और चौधरी देवी लाल का रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं।

हालांकि CM ने इसे नकारते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई लक्ष्य नहीं। यह भी हो सकता है कि उन्हें CM की कुर्सी छोड़नी पड़ जाए। हालांकि औपचारिक तौर पर CM ने इस पर कुछ नहीं कहा।

हरियाणा BJP में सब कुछ ठीक नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि केंद्रीय नेतृत्व को यह पहले ही आभास हो गया था कि हरियाणा BJP में सब कुछ ठीक नहीं है। जिसकी पुष्टि हाल ही में जिला परिषद चुनाव में भी दिखा। जहां भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा।

पार्टी इस चुनाव में सिर्फ 7 जिलों में ही पार्टी सिंबल पर लड़ने की हिम्मत दिखा सकी। वहीं BJP को सिर्फ 22 सीटों पर ही जीत मिली। हालांकि पार्टी यह दावा कर रही है कि वह सभी जिलों में चेयरमैनी हासिल करेगी।