यूपी की मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक 6.9% वोटिंग हो चुकी है। यहां 170 मतदान केंद्रों पर 3 लाख मतदाताओं को सत्ता का सिरमौर चुनना है। वोटिंग के दौरान सपा नेताओं ने पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं।
पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से चुनाव आयोग को ट्वीट किया है कि सीओ खतौली भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। मुस्लिम मतदाताओं को उनका आधार कार्ड देखकर डांटकर भगा रहे हैं। सपा ने इन सीओ को सस्पेंड करने की मांग रखी है। इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है।
नावला में ईवीएम खराब, बदलवाकर दोबारा वोटिंग शुरू
वहीं, खतौली के नावला में एक ईवीएम मशीन खराब थी। जिसकी सूचना पर एसपी सिटी और एडीएम ई ने मौके पर पहुंचकर ईवीएम मशीन को बदलवाया। दोबारा से मतदान शुरू कराया गया है। नावला मतदान केंद्र पर ही एक एजेंट के पास मोबाइल मिला।
रामनगर, रतनपुरी में ईवीएम खराब होने से वोटिंग लेट हुई
रतनपुरी इलाके के घनश्यामपुरा में मतदान शुरु होते ही ईवीएम मशीन खराब हुई थी। मशीन बदलने के बाद भी वोटिंग शुरू नहीं हो सकी। करीब 45 मिनट बाद यहां दोबारा वोटिंग शुरू हो सकी। इसके अतिरिक्त, खतौली के रामनगर बूथ नंबर 250 पर भी ईवीएम खराब होने से करीब 1 घंटे वोटिंग रुकी रही।