दिसंबर मनोरंजन पसंद करने वालों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस महीने जहां सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की सर्कस, तुषार कपूर की मारीच और जेम्स कैमरुन की फिल्म अवतार रिलीज होने वाली हैं, वहीं ओटीटी पर तापसी पन्नू की ब्लर, रणदीप हुड्डा की कैट दस्तक देने वाली है। आइए दिसंबर के पहले हफ्ते की शुरुआत में नजर डालते हैं इस महीने के रिलीज चार्ट पर-