किडनी ट्रांसप्लांट से पहले अस्पताल से लालू की पहली तस्वीर:बेटी के साथ सिंगापुर के अस्पताल में भर्ती, रोहिणी ने दिखाया विक्ट्री साइन

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट आज होना है। इसके लिए प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो गई है। लालू को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और उनकी सभी तरह के जरूरी टेस्ट पूरे हो चुके हैं। उनकी बेटी डॉ. रोहिणी आचार्या उन्हें किडनी डोनेट कर रही हैं। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। दोनों की जांच पहले भी की गई थी। दोनों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट रात करीब 8 बजे होना है।

किडनी ट्रांसप्लांट से पहले लालू की बेटी रोहिणी ने ट्विटर पर अस्पताल के अंदर की फोटो शेयर करते लिखा है कि रेडी टू रॉक एंड रोल…दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने लिखा है कि मेरे लिए इतना ही काफी है आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है।

ट्रांसप्लांट से पहले अस्पताल से लालू और रोहिणी की पहली तस्वीर देखिए…

ट्रांसप्लांट के बाद लालू की 3 किडनी हो जाएगी

रूबन अस्पताल पटना के नेफ्रोलॉजिट्स डॉ. पंकज हंस ने बताया कि लालू को साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा। भीड़-भाड़ से बचकर रहना होगा। खाना साफ-सुथरा खाना चाहिए। धीरे-धीरे जब पेशेंट का होमोग्लोबीन बढ़ने लगता है तो इस पर नजर रखनी पड़ती है कि यह ज्यादा नहीं बढ़ जाए। इम्यूनोसेप्रेसिव दवा का साइड इफेक्ट होता है कि ब्लड प्रेशर बढ़ता है।

बॉडी से खराब किडनी को निकाला नहीं जाता है। यानी लालू जी के अंदर तीन किडनी हो जाएंगी ट्रांसप्लांट के बाद। ब्लड प्रेसर, बीपी और इम्यूनोसेप्रेसिव दवाएं नियमित समय से खाना बहुत जरूरी है। इसी पर नई किडनी का सरवाइवल डिपेंड करेगा। इसमें दवा होती है ट्राइक्रोलिमस या साइक्लोस्पोरीन। इसके लेवल को सही रेंज में रखना जरूरी होता है।

पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी सिंगापुर में

लालू प्रसाद और रोहिणी आचार्या को परिवार के किसी सदस्य से मिलने पर अस्पताल की ओर से रोक भी लगा दी गई है। सोमवार को ऑपरेशन किया जाएगा और ऑपरेशन के 48 घंटे बाद उन्हें शीशे की दीवार के पार से परिवार के लोग देख सकेंगे। लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद के करीबी सुनील कुमार सिंह, भोला यादव और सुरेन्द्र यादव सिंगापुर में हैं। किडनी डोनेट करने वाली बेटी रोहिणी आचार्या का परिवार सिंगापुर में ही सेटल है।

लालू जब पटना में भर्ती थे तब लिखा था – माई हीरो, माई बैकबोन, गेट वेल सून

लालू प्रसाद जब पटना के पारस अस्पताल में जुलाई महीने में भर्ती हुए थे तब उनकी स्थिति काफी सीरियस हो गई थी। उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया था। तब रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था- ‘माई हीरो, माई बैकबोन पापा, गेट वेल सून, हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति।’ रोहिणी आचार्या के पोस्ट से यह दिखता रहा है कि वे लालू प्रसाद के बेहद करीब हैं। लालू प्रसाद से जुड़ा वीडियो भी उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दिखता रहा है।

लालू प्रसाद के फॉलोवर्स दुआएं मांग रहे

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू को किसी से मिलने जुलने पर काफी सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। लालू प्रसाद के समर्थक उनके सफल किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पटना में भी दुआएं कर रहे हैं। पूजा- पाठ, हवन भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए लोग दुआएं मांग रहे हैं।