सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आज हम जिन पांच नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं, उसमें बैंक की भी नौकरी शामिल है। एसबीआई ने 65 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 12 दिसंबर तक आवेदन कर दीजिए। केंद्रीय विद्यालय में 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती है। अगर आप एलिजिबल हैं तो जल्दी से जल्दी अप्लाई करके तैयारी में जुट जाइए।
इसके अतिरिक्त 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे ने नौकरी का फॉर्म निकाला है। राजस्थान में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3521 पदों के लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको 25 हजार रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी।