सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मोबाइल एप्लिकेशन का एंड्रायड वर्जन 2.0 लांच किया। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। इसका IOS वर्जन अगले हफ्ते आएगा। इस ऐप में वकीलों और अधिवक्ताओं के रिकॉर्ड के अलावा अदालती कार्यवाही भी देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें लॉगिन करना होगा। यह ऐप कोरोना महामारी के दौरान तत्कालीन CJI एनवी रमना ने कुछ मीडियाकर्मियों को अदालती कार्यवाही को आसानी से वर्चुअली देख पाने के लिए लॉन्च किया था।