IND vs BAN: देश के लिए खेलने का ‘जज्बा’ नहीं दिख रहा खिलाड़ियों में, पूर्व क्रिकेटर ने जताई चिंता

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर फैंस सहित टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। सीरीज पहले ही गंवा चुकी टीम इंडिया के सर पर अब क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।

टीम इंडिया के इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि है कि खिलाड़ियों में इंटेनसिटी और पैशन की कमी नजर आ रही है और वे गलत दिशा में बढ़ रहे हैं।

पीटीआइ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं पिछले कुछ सालों से टीम में वो जोश और जुनून नहीं देख रहा हूं।उन्होंने आगे कहा कि “वे बिल्कुल भी भारतीय टीम की तरह नहीं दिख रहे हैं। देश के लिए खेलने का जुनून गायब है। या तो उनका शरीर बहुत थक गया है या वे सिर्फ खेले जा रहे हैं। और यह एक गंभीर चिंता का विषय है।”

खिलाड़ियों के फिटनेस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “यह बड़े दुःख की बात है। अगर कप्तान ऐसा कह रहा है तो कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है। ‘इसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या इसके लिए ट्रेनर जिम्मेदार हैं? अनफिट खिलाड़ी दौरे पर क्यों जा रहे हैं? आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और परिणाम आपके सामने है।

आपको बता दें कि इससे पहले रोहित ने कहा था कि टीम में ऐसे खिलाड़ी नहीं हो सकते जो देश के लिए आधे फिट हों। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया को पहले मैच में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में 69 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश की टीम 271 रन बनाने में कामयाब रही थी।

जवाब में टीम इंडिया 5 रन से पीछे रह गई और मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवा दिया। अब टीम इंडिया पर आखिरी मैच में क्लीन स्वीप से बचने की बड़ी चुनौती है। रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी।