दिल्ली कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अली मेहदी ने कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया था। इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने माफी मांगते हुए फिर से कांग्रेस में घर वापसी कर ली है। महज 24 घंटों में हुए इस उलटफेर को लेकर मेहदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान से माफी मांगी है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा की मुझसे गलती हुई है।
वीडियो जारी कर मांगी माफी
मेहदी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो के माध्यम से कहा कि वह अपनी गलती के लिए माफी मांगते है। साथ ही वीडियो में उन्होंने कहा कि मुझे एक पद की आवश्यकता नहीं है। मैं कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं और एक कार्यकर्ता के रूप में ही रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं हाथ जोड़कर राहुल गांधी से अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं। मैं कांग्रेस पार्टी का हिस्सा था और हमेशा रहूंगा। कांग्रेस पार्टी मेरे दिल में है।
सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से भी हुई मुलाकात
साथ ही उन्होंने कहा कि पार्षद सबिला बेगम के पति और कांग्रेस नेता खुशनूद खान भी ऐसा ही करेंगे। बता दें कि इससे पहले नौ नवंबर को पार्षद सबिला बेगम के पति और कांग्रेस नेता खुशनूद खान ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी कहा था कि पार्षदों सभी पार्षद कांग्रेस में थे, हैं और रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा किए गए 15 साल के शासन को खत्म कर एमसीडी की लड़ाई में AAP ने जीत हासिल की थी। AAP ने 134 वार्ड जीते जबकि बीजेपी 104 वार्डों के साथ दूसरे स्थान पर रही। कांग्रेस 9 वार्ड जीतने में सफल रही, जबकि तीन वार्ड निर्दलीयों ने जीते।