RSMSSB 12th CET Date 2022-2023: राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने सीनियर सेकेंड्री लेवल समान पात्रता परीक्षा 2022 की पूर्व घोषित तारीखों में बदलाव किया है। बोर्ड द्वारा सोमवार, 12 दिसंबर को जारी संशोधित परीक्षा कैलेंडर के अनुसार समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंड्री स्तर) 2022 का आयोजन अब 4, 5 और 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा। इससे पहले, राजस्थान सीईटी 2 समान पात्रता परीक्षा-2022 के लिए 18, 19 और 25 व 26 फरवरी की तिथियां निर्धारित की गई थीं।
बता दें कि राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों व सेवाओं में न्यूनतम 12वीं पास योग्यता वाले पदों पर भर्ती के लिए एक ही प्रारंभिक परीक्षा के तौर पर सीईटी-II 2022 के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी की थी, जबकि आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चली थी। इसके बाद आरएसएमएसएसबी परीक्षा की प्रस्तावित तारीखों का ऐलान किया था, जिसे अब संशोधित कर दिया गया है।
RSMSSB 12th CET 2022-2023: राजस्थान सीईटी-2 के लिए एडमिट कार्ड
हालांकि, आरएसएमएसएसबी ने राजस्थान सीईटी-2 के लिए नई तारीखों की घोषणा के साथ इसमें सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों हेतु जरूरी एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तिथि से सम्बन्धित कोई जानकारी अपने नोटिस में नहीं दी है। माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा सीईटी-2 एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड के लिए परीक्षा शुरू होने की तारीख से दो सप्ताह पूर्व यानि 21 जनवरी के आस-पास जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।
दूसरी तरफ, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी-2 की नई तारीख की घोषणा के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती 2022 के लिए भी तिथि निर्धारित की है। नोटिस के मुताबिक यह परीक्षा 19 फरवरी को आयोजित की जानी है।