Delhi Crime: घर में घुसकर 10वीं की छात्रा पर प्लास से हमला, लहूलुहान कर फरार हो गया शख्स

 पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में बुधवार को एक अज्ञात ने घर में घुसकर दसवीं कक्षा की छात्रा पर प्लास से हमला कर दिया। वारदात के वक्त छात्रा घर में अकेली थी। छात्रा को लहूलुहान करके आरोपित फरार हो गया। घायल हालत में छात्रा अपने मकान मालिक के पास गई, जिसने उसे जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया।

शिकायत पर FIR दर्ज

पीड़िता का इलाज चल रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। पीड़िता परिवार के साथ उस्मानपुर में रहती है। परिवार में माता-पिता व एक भाई है। पीड़िता इलाके के एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ाई करती है।

घटना के वक्त घर में अकेली थी छात्रा

बुधवार दोपहर को पीड़िता अपने घर में अकेली थी। माता-पिता किसी काम से गए हुए थे, जबकि भाई स्कूल गया हुआ था। पीड़िता घर में कुछ काम कर रही थी, तभी एक अज्ञात प्लास लेकर घर में घुसा और छात्रा पर हमला कर दिया। पुलिस गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपित की पहचान करने का प्रयास कर रही है।