पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बुधवार को कंबल बांटने के दौरान भगदड़ मच गई। घटना में 3 की मौत हो गई, जबकि 5 घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो महिलाएं। उनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना उस समय हुई, जब भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी अपना भाषण खत्म कर कार्यक्रम स्थल से जा रहे थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने किया था। शुभेंदु अधिकारी कार्यक्रम के चीफ गेस्ट थे। वहीं, हादसे के लिए TMC ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा ने पुलिस की परमिशन के बिना इस रैली का आयोजन किया गया।