बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने एक्स हस्बेंड अरबाज खान और उनकी फैमिली के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अरबाज की फैमिली के लिए नंबर 1 नहीं हैं, लेकिन सभी उन्हें बेटे अरहान की वजह से सपोर्ट करते हैं।
कुछ रिश्ते जिंदगी भर के लिए होते हैं- करण
मलाइका ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं उनकी लिस्ट में कभी नबंर 1 पोजिशन पर नहीं आ सकती हूं। पर अरहान की वजह से उन्हें मेरी चिंता रहती है और ये करना सही भी है।’ वहीं करण ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘आपके एक्सीडेंट के बाद पूरी फैमिली आपके साथ खड़ी दिखाई दे रही थी। मेरा मतलब वो वहां थे और ये चीज मैंने अपनी आखों से देखी थी। मुझे लगता है कुछ रिश्ते जिंदगी भर के लिए होते है।
मलाइका की कार का 2 अप्रैल को मुंबई-पुणे हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था। जब ये सड़क हादसा हुआ था, तब मलाइका पुणे से लौट रही थीं। गुड़ी पड़वा के अवसर पर ज्यादा ट्रैफिक की वजह से एक्सीडेंट हुआ था।
मलाइका ने किया था अरबाज को प्रपोज
मलाइका अरोड़ा ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि उन्होंने अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मैं वही हूं जिसने अरबाज को प्रपोज किया था। ये बात कोई नहीं जानता है। अरबाज ने मुझे प्रपोज नहीं किया था। मैंने वास्तव में उनसे ये कहा था कि ‘मैं शादी करना चाहती हूं। क्या आप तैयार हैं?’ बड़े प्यार से वो (अरबाज) मुड़े और मुझसे कहने लगे कि ‘तुम दिन और जगह चुन लो।’
दबंग के बाद से हमारी हर चीज पर बहस होती थी
मलाइका ने आगे कहा था, ‘उस समय मैं बहुत छोटी थी। मैं भी बदल गई। मैं लाइफ में अलग चीजें चाहती थी और मुझे लगता है कि वास्तव में आज हम बेहतर लोग हैं। दबंग की रिलीज तक हमारे बीच चीजें ठीक थीं, लेकिन उसके बाद हम लोग बहुत चिड़चिड़े हो गए और अलग होने लगे। हमारी हर बात पर बहस होती थी।’ इस दौरान फराह ने भी माना कि दबंग के बाद से वो दोनों अलग होने लगे थे।
अरबाज से तलाक के बाद मलाइका ने 15 करोड़ रुपए की एलिमनी ली थी
मलाइका अरोड़ा ने 1998 में एक्टर अरबाज खान से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा अरहान है। शादी के 19 साल बाद कपल ने 2017 में तलाक लिया था। तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज अक्सर अपने बेटे के साथ स्पॉट किए जाते हैं। मलाइका ने तलाक के समय अरबाज से 15 करोड़ रुपए की एलिमनी ली थी।