राजौरी में सेना के अस्पताल के पास आतंकी हमला:फायरिंग में 2 लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने आर्मी कैंप पर पथराव और आगजनी की

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार सुबह आर्मी अस्पताल के पास आतंकी हमला हुआ। फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य घायल है। पहले यह कहा जा रहा था कि फायरिंग सेना के जवान ने की है। अब सेना व्हाइट नाइट कोर के अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि फायरिंग आतंकवादी ने की है।

इस घटना के बाद राजौरी में हालात तनावपूर्ण हो गए। लोगों ने आर्मी कैम्प अलफा गेट पर पथराव किया। जांच की मांग को लेकर रोड भी ब्लॉक की।

कुली का काम कर रहे थे मरने वाले
एसएसपी राजौरी मोहम्मद असलम चौधरी के मुताबिक मरने वाले लोग सेना में कुली का काम कर रहे थे। सुबह करीब 6.15 बजे वे सैन्य शिविर के अल्फा गेट के पास आ रहे थे, तब उन पर गोली चलाई गई। मृतकों के नाम कमल किशोर व सुरिंदर कुमार हैं।