पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बुचर ऑफ़ गुजरात’ कहने पर भाजपा पूरी तरह से बौखलाई हुई है। भुट्टो के इस विवादित बयान को लेकर देश भर में आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) प्रदर्शन कर रही है। इसके अंतर्गत चंडीगढ़ भाजपा शहर में धरना और विरोध मार्च निकालेगी। भाजपा का कहना है कि भुट्टो का बयान बेहद ही शर्मनाक है। आज दोपहर 3.30 बजे भाजपा का विरोध प्रदर्शन सेक्टर 33 कमलम ऑफिस से शुरू होकर सेक्टर 20 के लेबर चौक तक निकलेगा।
बता दें कि भारत के विदेश मंत्री द्वारा अमेरिका में 9/11 के ट्विन टॉवर हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान द्वारा पनाह देने के जवाब में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया था।
मोदी और विदेश मंत्री पर हमला
बता दें कि बीते वीरवार यूनाइटेड नेशंस की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे भुट्टो ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला बोलते हुए कहा था कि, “ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर ‘बुचर ऑफ़ गुजरात’ ज़िंदा है और वो भारत का प्रधानमंत्री है। जब तक वह प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी।”
लादेन को पनाह देने के बयान पर भड़के थे
भुट्टो ने आगे कहा था कि मोदी व एस जयशंकर भारत के नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री हैं। इससे पहले भारत के विदेश मंत्री ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में पनाह देने का मुद्दा उठाया था और कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र बन गया है।
यूनाइटेड नेशंस में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी की ओर से कश्मीर का मुद्दा उठाने और भारत की स्थायी सदस्यता के दावे के विरोध के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन पर जवाबी हमला किया था जिसका भुट्टो ने जवाब दिया।